Skip to main content

न्याय की बात करना साम्प्रदायिकता कैसे मिस्टर सेकुलर ?


फ़ोटो साभार

 देश की राजधानी दिल्ली में विगत दिनों विकासपुरी इलाके में रहने वाले डा.पंकज नारंग को युवकों की भीड़ ने पीट –पीटकर कर मार डाला.इस दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर के रख दिया.डा नारंग का कुसूर बस इतना था कि भारत और बंगलादेश के दरमियाँन हुए रोमांचक मैच में भारत के जीतने के बाद,डा. पंकज नारंग जीत का जश्न अपने बच्चों के साथ रात में   क्रिकेट खेल कर मना रहे थे.क्रिकेट खेलते समय गेंद सड़क पर चली गई,गेंद को लाने के लिए डा.नारंग सड़क पर गए,इसी दौरान दो युवक तेज़ रफ्तार से बाइक लेकर गुज़रे.डा.नारंग ने उन्हें आराम से बाइक चलाने की सलाह दी,उन्हें क्या पता था कि ये सलाह उनके लिए मौत लेकर आएगी.बहरहाल,इसी बीच युवकों और डा.नारंग से बहस हो गई,बहस के बाद युवकों ने कुछ ही समय में भीड़ इकट्टा कर डा. नारंग पर हमला बोल दिया और डा.नारंग को बेरहमी से पीट –पीटकर मार डाला.इस हत्या के बाद कई बातें सामने आ रहीं हैं.कुछ लोगो का कहना है कि हत्या बंग्लादेशी मुस्लिमों के किया है तो, वहीँ कुछ लोग ये कह रहें है कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों ने डा. नारंग की हत्या की है.बहरहाल,पुलिस ने इस मसले पर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है.डा.पंकज नारंग की हत्या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना लगा.लोगो ने पंकज नारंग के न्याय की बात जोर –शोर से उठाई.इसी बीच इस हत्या को साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे अफवाह करार देकर,इससे बचने की अपील की.दिल्ली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में पांच हिन्दू तथा चार मुस्लिम हैं.डा. पंकज नारंग की हत्या के बाद मौन सेकुलर विरादरी अचानक एक ट्विट के आते ही अपने बिल से बाहर आ गए.इस मसले पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी द्वारा जल्दीबाजी में आएं ट्विट को आधार मान कर सेकुलर विरादरी जज बन कर निर्णय करने लगी है कि पंकज नारंग की हत्या एक भीड़ ने किया है न की,किसी विशेष समुदाय ने फिर सवाल उठता है कि अखलाख हत्या के समय भीड़ का धर्म कैसे हो गया ? सनद रहे ये वहीँ लोग हैं जो जेएनयू की घटना के समय दिल्ली पुलिस को संघी पुलिस कहने से नही थकते थे.जो दिल्ली पुलिस कल -तक अविश्वसनीय थी.आज विश्वसनीय कैसे हो गई है ?डीसीपी मोनिका भरद्वाज के ट्विट को लेकर लहालोट हो रहें बुद्धिजीवियों का अचानक दिल्ली पुलिस पर इनका भरोसा हैरान करने वाला है.खैर इस हत्या पर कुछ कहने से सेकुलर बिरादरी अब भी बच रहीं हैं,ये लोग इस पुरे मामले से ध्यान भटका कर ये सिद्ध करने में लगें है कि इस  हत्या को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रहीं है.सवाल उठता है कि क्या किसी हत्या पर  न्याय की बात करना साम्प्रदायिकता है ? वर्तमान दौर में हम देखें तो स्थिति बड़ी हैरतअंगेज है.मसलन अगर किसी ब्राह्मण की हत्या पर आप न्याय की बात करतें है तो जातिय ठेकेदार इसे ब्राह्मणवाद बता देतें हैं,किसी हिन्दू  की हत्या पर न्याय के लिए लड़ते हैं तो सेकुलर लोग इसे साम्प्रदायिकता बता देतें है,वहीँ दूसरी तरफ गौर करें तो यदि कोई दलित की हत्या किसी आपसी रंजिस में भी हो जाती है तो अपने आप को दलित एक्टिविस्ट कहनें वाले हो –हंगामा करतें है.उस वक्त उनकी ये दलील रहती है कि दलितों की हत्या पर न्याय की बात करना दलितों के साथ खड़ा रहने से जातिवाद खत्म होगा,खुदा –न-खास्ता अगर मुस्लिम समाज के किसी ब्यक्ति की हत्या होती है तो छह माह तक छाती पीटने का ढोंग करतें हैं,क्योंकि इससे सेकुलरिज्म मजबूत होगा.कैसा समाज तैयार कर रहें है हम,जिसमें लाशों पर भी जम के राजनीति हो रही है.हत्या पर न्याय की बात भी लोग जाति –धर्म देखकर रहें हैं.निश्चय ही ये स्थिति बड़ी डरावनी है.बहरहाल,किसी ये पहली बार नही है जब धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करने वाले वालें लोगो को दोहरा चरित्र हमारे सामने आया है.ऐसे कई दफा हुआ है जब अपने आप को सेकुलर कहने वालें लोग एक्सपोज हुए है.मसलन मालदा की घटना हो या केरल में संघ कार्यकर्ता की निर्मम हत्या इन तमाम हत्याओं में इनकी ख़ामोशी इस बात की पुष्टि करती है कि इनका विरोध चयनित है,ये किसी हत्या का विरोध तभी करेंगे जब मरने वाला या तो अल्पसंख्यक हो या दलित.इससे ज्यादा शर्मनाक क्या होगा कि इस पूरे प्रकरण में सेकुलर विरादरी इस बात को ज्यादा तूल दे रहीं है कि हत्यारे किसी एक धर्म विशेष से नहीं है.इस हत्या के बाद इन सेकुलर कबीले लोगों को देश में कहीं असहिष्णुता नही दिखाई दे रहीं है.अब असहिष्णुता उनके लिए एक महज भीड़ बन गई है.इन  लोगो को असहिष्णुता तभी दिखाई देगी जब कोई पंकज नारंग होने की बजाय अखलाख हो.अखलाख के समय हिन्दू कट्टरपंथी भीड़ आज ‘रोड रेज़’ में तब्दील हो गई है.एक बात तो स्पष्ट है कि अखलाख की हत्या भी भीड़ ने किया था और डा.नारंग की हत्या भी भीड़ ने किया है,फिर उनदिनों हिन्दू कट्टरपंथ और असहिष्णुता का राग अलापने वाले क्या देश से मांफी मागेंगे ?पुरस्कार वापसी करने वाले सभी साहित्यकार,फिल्मकार तथा इतिहासकार जो उनदिनों असहिष्णुता का राग अलाप रहे थे.क्या इस हत्या के बाद भी पुरस्कार वापसी करेंगे ?इस प्रकरण ने छद्म सेकुलरिज्म की पोल खोलकर रख दिया है.ये बात तो स्पष्ट हो चला है कि इनका सेकुलरिज्म हिन्दू विरोध तक सिमट कर रहा रह गया है.बहरहाल, इस हत्या को लेकर तमाम पहलू सामनें आएं है.इस  मामले के सभी पहलुओं की बड़े स्तर पर जाँच होनी चाहिए ताकि इस हत्या का सच सामने आ सकें.इसके साथ ही जब-तक जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती तबतक किसी भी आरोप को खारिज़ करना उचित नही होगा.  

Comments

Popular posts from this blog

भारत माता की जय के नारे लगाना गर्व की बात

      भारत माता की जय के नारे लगाना गर्व की बात -:   अपने घृणित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी इनदिनों फिर से चर्चा में हैं.बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए ओवैसी बंधु आए दिन घटिया बयान देते रहतें है.लेकिन इस बार तो ओवैसी ने सारी हदें पार कर दी.दरअसल एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा की भारत माता की जय बोलना जरूरी है,चाहें तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिये,पर मै भारत माता की जय नही बोलूँगा.ऐसे शर्मनाक बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है .इसप्रकार के बयानों से ने केवल देश की एकता व अखंडता को चोट पहुँचती है बल्कि देश की आज़ादी के लिए अपने होंठों पर भारत माँ की जय बोलते हुए शहीद हुए उन सभी शूरवीरों का भी अपमान है,भारत माता की जय कहना अपने आप में गर्व की बात है.इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है कि जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि अपने सियासी हितो की पूर्ति के लिए इस हद तक गिर जाएँ कि देशभक्ति की परिभाषा अपने अनुसार तय करने लगें.इस पुरे मसले पर गौर करें तो कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भाग

लोककल्याण के लिए संकल्पित जननायक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं . समाज जीवन में उनकी यात्रा बेहद लंबी और समृद्ध है . इस यात्रा कि महत्वपूर्ण कड़ी यह है कि नरेंद्र मोदी ने लोगों के विश्वास को जीता है और लोकप्रियता के मानकों को भी तोड़ा है . एक गरीब पृष्ठभूमि से निकलकर सत्ता के शीर्ष तक पहुँचने की उनकी यह यात्रा हमारे लोकतंत्र और संविधान की शक्ति को तो इंगित करता ही है , इसके साथ में यह भी बताता है कि अगर हम कठिन परिश्रम और अपने दायित्व के प्रति समर्पित हो जाएँ तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है . 2001 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनते हैं , यहीं से वह संगठन से शासन की तरफ बढ़ते है और यह कहना अतिशयोक्ति   नहीं होगी कि आज वह एक अपराजेय योध्हा बन चुके हैं . चाहें उनके नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव की बात हो अथवा 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की बात हो सियासत में नरेंद्र मोदी के आगे विपक्षी दलों ने घुटने टेक दिए है . 2014 के आम चुनाव को कौन भूल सकता है . जब एक ही व्यक्ति के चेहरे पर जनता से लेकर मुद्दे तक टिक से गए थे . सबने नरेंद्र मोदी में ही आशा , विश्वास और उम्मीद की नई किरण देखी और इतिहास

लंबित मुकदमों का निस्तारण जरूरी

     देश के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर बेटे विगत रविवार को मुख्यमंत्रियों एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीशों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए भावुक हो गये.दरअसल अदालतों पर बढ़ते काम के बोझ और जजों की घटती संख्या की बात करतें हुए उनका गला भर आया.चीफ जस्टिस ने अपने संबोधन में पुरे तथ्य के साथ देश की अदालतों व न्याय तंत्र की चरमराते हालात से सबको अवगत कराया.भारतीय न्याय व्यवस्था की रफ्तार कितनी धीमी है.ये बात किसी से छिपी नहीं है,आये दिन हम देखतें है कि मुकदमों के फैसले आने में साल ही नहीं अपितु दशक लग जाते हैं.ये हमारी न्याय व्यवस्था का स्याह सच है,जिससे मुंह नही मोड़ा जा सकता.देश के सभी अदालतों में बढ़ते मुकदमों और घटते जजों की संख्या से इस भयावह स्थिति का जन्म हुआ है.गौरतलब है कि 1987 में लॉ कमीशन ने प्रति 10 लाख की आबादी पर जजों की संख्या 50 करनें की अनुशंसा की थी लेकिन आज 29 साल बाद भी हमारे हुक्मरानों ने लॉ कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की जहमत नही उठाई.ये हक़ीकत है कि पिछले दो दशकों से अदालतों के बढ़ते कामों पर किसी ने गौर नही किया.जजों के कामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई.केसो